Wednesday, May 10, 2006

ब्लॉगिस्तान: हिन्दी ब्लॉग निर्देशिका (Hindi Blog Directory)


ब्लॉगिस्तान में आप क्या कर सकते हैं :

  • अपने ब्लॉग की RSS/XML Feed जोड़कर हिन्दी ब्लॉग निर्देशिका बनाने मे हमारी मदद कर सकते हैं।
  • अपने प्रिय ब्लॉग की अन्तिम चार प्रविष्टियों का संक्षेप देख सकते हैं।
  • Randomly चुने गये पाँच ब्लॉग की अन्तिम तीन प्रविष्टियों का संक्षेप देख सकते हैं।
  • आपके ब्लॉग को लोकप्रिय बनाने में मददगार साबित होगी।
  • और भी बहुत कुछ . . . ।

Blogg Feed (RSS/XML) अभी Submit करें।

7 comments:

Kaul said...

कृपया अपने लोगो से चन्द्रबिन्दु हटा दें।

Pankaj said...

धन्यवाद रमन जी।

रवि रतलामी said...

इसका फ़ॉर्मेट नायाब है.

बधाई!

सॉफ़्टवेयर में नायाब, नई चीज़ें ही चला करती हैं - एक और नायाब उदाहरण.

कुछ सुझाव-

क्या आरएसएस फ़ीड हेतु यूआरएल जमा करना आवश्यक है? जिनके यूआरएल ज्ञात हैं उन्हें तो आप स्वयं चिपका सकते हैं. किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

यूआरएल जमा करने के बाद जेनरेटेड कोड चिपकाना क्या आवश्यक है? इसे ऐच्छिक बनाएँ.

इसका भी एक आरएसएस फ़ीड तैयार करें जो एकदम ताज़ातरीन प्रविष्टियों को फ़ीड करे, या फिर उसमें ऐसी सुविधा दें कि हम सिर्फ चुनिंदा ब्लॉगों की फ़ीड स्वयं बना सकें - जैसे कि आपकी सूची में कुल50 ब्लॉग हैं, मुझे उनमें से अपना मनपसंद फ़ीड के लिए 22 ब्लॉगों को डालना है, तो एक ड्राप डाउन सूची में से पसंदीदा ब्लॉगों को सही चिह्न लगा दूं, और उतने ब्लॉगों का मेरा फ़ीड तैयार!

अभी तो हिन्दी में प्रतिदिन 12-15 लोग लिख रहे हैं, जब यह आंकड़ा 100 से ऊपर जाएगा, तब यह सुविधा आवश्यक हो जाएगा.

Pankaj said...

धन्यवाद रवि जी कोशिश करुंगा।

Basera said...

ये लिंक मेरे यहां चल नहीं रहा। मेरा मतलब कुछ आ नहीं रहा। खाली पेज दिखाई देता है।

Anil Sinha said...

अभी न‍या न‍या हूं। हिन्‍दी में ब्‍लाग बनाने की जानकारी लेने में ही काफी समय लग गया। आरएसएस फ़ीड और जेनरेटेड कोड के बारे में तो मुझे कुछ पता ही नहीं है। वैसे इस निदेशिका में अपने स्‍थल की प्रविष्टि अवश्‍य ही करूंगा।

अनिल सिन्‍हा

Unknown said...

Good Starting,Very Nice for Increasing Hindi language

Thanks N Regards,
AruN Sharma
www.shayari4all.com